કોઈ નઝમ ૩૨
रिश्ते वो नही, जो हम बनाते है,
रिश्ते वो है, जिन्हे वक्त बनाते है,
अपने वो नही, जिन्हे हम चाहते है,
अपने तो वो है, जो हमे चाहते है..!
जिंदगी मे हमेशा सबकी “कमी” बनो,
पर कभी किसी की “जरुरत” नहीं,
क्यूंकि जरुरतें तो हर कोई पूरी कर सकते हैं,
पर किसी की कमी कोई पूरी नहीं
बहुत खूब। लेकिन शीर्षक किसी और भाषा में है।
LikeLike